हजारीबाग : उपायुक्त हजारीबाग के पत्रांक 30 दिनांक 5 – 1-2023 के अनुसार राजस्व निरीक्षक प्रेम शंकर प्रसाद पुण: सदर अंचल में योगदान देंगे। अभी मात्र 2 माह पहले इस राजस्व निरीक्षक का स्थानांतरण डाडी अंचल में कर दिया गया था लेकिन पुण: सदर अंचल में पदस्थापित करना कई सवाल खड़े कर रहे हैं। कुछ लोग इसे जुगाड़ टेक्नोलॉजी कह रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि यह राजस्व निरीक्षक फिर वही मौजा में आ गया है जिस मौजा में पहले था। कुछ लोगों का कहना है कि पेंडिंग वर्क करने के लिए इसको बुलाया गया है। अब सच्चाई क्या है यह तो जिला प्रशासन ही बता सकती है। अभी स्थापना की बैठक भी नहीं हुई है और केवल इस राजस्व निरीक्षक को पुनः उसी जगह पर लाने की चर्चा पूरे शहर और सदर अंचल में हो रही है।इस राजस्व निरीक्षक पर कई तरह के आरोप पहले से है बावजूद इसको पुण: वापस लाया गया है। चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Leave a comment