रांची : खान विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 16 हजार करोड़ रुपये की राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब तक केवल 8182 करोड़ की ही वसूली हो पायी है. ऐसे में मार्च तक शेष 7818 करोड़ की राजस्व वसूली करना खान विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. इन जिलों में दो हजार से 100 करोड़ तक की वसूली – चाईबासा: 2156.38 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – धनबाद: 1404 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है.
– बोकारो: 675 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – हजारीबाग: 561.11 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – चतरा: 560.02 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – रामगढ़: 604.51 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है.. – लातेहार: 388.44 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – साहिबगंज: 152.92 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली गई है. – गोड्डा: 234.2 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली गई है. – पाकुड़: 891.56 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली गई है.
– पलामू: 116 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. इन जिलों ने 100 करोड़ से कम की वसूली की – गिरिडीह: 40.95 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – कोडरमा: 15.22 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – गढ़वा: 21.99 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – रांची: 76.35 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – जमशेदपुर: 35.57 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – सरायकेला: 15.48 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है.
– खूंटी: 11.03 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – लोहरदगा: 26.11 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – गुमला: 46.9 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – सिमडेगा: 9.4 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – दुमका: 61.74 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – देवघर: 70.05 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – जामताड़ा: 7.09 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई है. – स्टेड जियोलॉजिकल लैब हजारीबाग: सिर्फ 0.03 करोड़ की वसूली हो पाई है.
Leave a comment