बिहार न्यूज़: बिहार में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा का मामला सामने आया है. बायसी विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद पर जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष का अपहरण कर बर्बर प्रताड़ना का आरोप लगा है. पीड़ित नेता रेहान फैजल की शिकायत के अनुसार विधायक और उनके समर्थकों ने उन्हें बाजार से जबरन उठाकर विधायक आवास ले गए, जहां उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया.
पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद का क्रूर चेहरा सामने आया है. विधायक ने अपने समर्थकों के साथ जेडीयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल को बीच बाजार से अगवा कर लिया. उसे अपने आवास ले कर गये, वहां बंधक बनाकर न केवल बर्बर और क्रूर तरीके से जमकर पिटाई की, बल्कि पानी मांगने पर पेशाब पिला दिया.
सूत्रों के अनुसार यह घटना बैरिया गांव स्थित विधायक आवास की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने विधायक, उनके भाई समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है. विपक्षी दलों ने इस घटना को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है.
Leave a comment