गोविंदपुर थाना अंतर्गत रतनपुरा कापासाड़ा निवासी पिकनिक करके अपने निजी कार संख्या जे एच 10 4256 से घर लौट रहे थे गोविंदपुर थाना अंतर्गत गहरा मोड जेसीबी शोरूम के पास कार अनियंत्रित होकर किसी अज्ञात टैंकर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई वहीं घटना स्थल पर ही एक महिला एवं एक बच्चे की मृत्यु हो गई और एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है वही कपासहेड़ा निवासी अपने सह परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए गए थे कार में सवार बाकी लोगों को भी चोट आई है घटना की खबर जैसे गोविंदपुर प्रशासन को मिली तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने जुट गए एंबुलेंस आने की में देरी होने के कारण घायलों को जल्द से जल्द धनबाद भिजवाया गया मैं एनएचएआई की टीम ने अपने क्रेन की मदद से कार को अपने क्रेन की मदद से थाने पहुंचाई
Leave a comment