हज़ारीबाग़ जिला तलवारबाजी फेंसिंग संघ के सौजन्य से फेंसिंग खेल को बढ़ावा देने और हज़ारीबाग़ में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के क्रम में सदर प्रखंड के हरहद पंचायत में संत एमनुवेल पब्लिक स्कूल के छात्रों को फेंसिंग खेल से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर रूचि कुजुर सदस्य, झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, झारखण्ड सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। रूचि ने बताया कि वह हज़ारीबाग़ खेल से जुड़ी हुई है और खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर प्रयास करेंगी। झारखण्ड सरकार भी होनहार बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी योजनाएं चला रही है। निजी विद्यालय प्रबंधन बच्चों को आगे बढ़ने में मदद कर सरकार के योजनाओ का लाभ दिलाये। इस अवसर पर फेंसिंग के कोच सिंगराय सुंडी, सहायक कोच रविंद्र कुमार, अनिल ठाकुर, फेंसिंग खिलाड़ी सुनील कु महतो, आदित्य कुमार, आशु डिवाइन एक्का, रज़ा हसन, अब्बू शैमा, अंबेर अंसारी, मनीष कुमार साथ में विद्यालय के निदेशक ज़ाहिद अंसारी, प्राचार्य नाज़ परवीन, शिक्षक मो सुल्तान परवेज खान इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a comment