रिपोर्ट मंजीत तिवारी
जागता झारखण्ड धनबाद निरसा विधानसभा अन्तर्गक्त बिरसिंहपुर गांव स्थित शीतला पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय मेला में विधि व्यवस्था के निरीक्षण में धनबाद ग्रामीण एस. पी. रिष्मा रमेशन बिरसिंहपुर गांव स्थित शीतला मंदिर पहुंची साथ में निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खैरवार एवम निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिलीप यादव भी मौजूद थे।जानकारी देते हुए ग्रामीण एस. पी. रिष्मा रमेशन ने बताया कि आज शीतला पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय मेला में विधि व्यवस्था कायम रहे इसी को लेकर आज निरीक्षण में यहां आयी हुई हूँ साथ ही कमिटी एवम ग्रामीणों से यह कहना चाहूंगी कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन मुस्तेद है अगर कोई भी समस्या है या कोई भी परेशानी तो निःसंकोच प्रशासन से संपर्क करें।
Leave a comment