JharkhandRanchi

मैक्लुस्कीगंज में ग्रामीण एसपी ने अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का किया आयोजन।

Share
Share
Khabar365news

डकरा : मैक्लुस्कीगंज स्थित ड्रीम डेस्टिनेशन (सूचना पर्यटन केंद्र ) में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम की आध्यक्षता में अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अपराध गोष्ठी कार्यक्रम में राँची जिला ग्रामीण इलाकों से पुलिस उपाधीक्षक व ओ० पी० प्रभारी शामिल हुये. कार्यक्रम में बीते एक वर्ष का कार्यकाल पर चर्चा किया गया. साथ ही प्रभारियों को कई बड़े निर्देश दिए है. इस दौरान एएसपी राँची,डीएसपी ख़लारी अनिमेष नैथानी,बेड़ो डीएसपी रजत माणिक बख्ला,बुंडू डीएसपी अजय कुमार,सिल्ली डीएसपी कीस्टोफर केरकेट्टा,डीएसपी हेड क्वाटर प्रवीण कुमार उपस्थित थे.

ग्रामीण क्षेत्र के अति सुदूरवर्ती में अपराध गोष्ठी कार्यक्रम करने का बड़ा उद्देश्य है :- ग्रामीण एसपी।

ग्रामीण एसपी ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के अति सुदूरवर्ती में अपराध गोष्ठी कार्यक्रम करने का बड़ा उद्देश्य है. क्योकि आज कल ग्रामीण क्षेत्रों में टीएसपीसी व पीएलएफआई सहित प्रतिबंधित संगठनों का सक्रिय बढ़ गया है. दो दिन पहले ही ठाकुरगांव बुढ़मू क्षेत्र में टीएसपीसी संगठन के साथ मुठभेड़ हुआ,जिसमे कई अपराधियों को गोली लगने की सूचना प्राप्त है,जिसका तलास जारी है. मैक्लुस्कीगंज में कार्यक्रम कर अपराधियों को मैसेज भी दिया गया है,कि पुलिस के हाथ से  बच नही सकते है. वही पांच वर्ष से पूर्व का दर्ज केश को जल्द ही  जांच पड़ताल कर निष्पादन कर माननीय न्यायपालिका को सौपे.  

*पुलिसकर्मियों को गोष्ठी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।*

उधर ग्रामीण थाना क्षेत्रों कांड का अनुसंधान में बेहतर भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को गोष्ठी सह सम्मान समारोह में सम्मानित माह दिसम्बर का पुलिस पदाधिकारी / पुलिसकर्मी का पु०अ०नि० सपन कुमार महथा रातू,रंजय कुमार थाना प्रभारी चान्हों,पु०अ०नि० दीपक कुमार सिंह,थाना प्रभारी, तमाङ,पु०अ०नि० कृष्ण कुमार थाना प्रभारी ठाकुरगाँव,डीएसपी अनिमेष नैथानी ख़लारी,एसआई कमलेश कुमार राय,बुढ़मू,आरक्षी प्रवीण तिवारी,कृष्णा उराँव,बिनय टेटे, सुरेश मुंडारी को सम्मानित किया गया.।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
BreakingjamshedpurJharkhandजमशेदपुरझारखंडब्रेकिंग

25 लाख लेकर निकला कारोबारी पुत्र लापता, कार बरामद

Khabar365newsजमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित सीएच एरिया से एक प्रतिष्ठित कारोबारी...

JharkhandpatratupatratuRamgarh

पतरातू पीवीयूएनएल में लोहरी उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल)...