रूस-यूक्रेन युद्ध: रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध और ज्यादा विध्वंसक रूप ले चुका है। जब से रूस ने यूक्रेन के शांति प्रस्ताव को खारिज किया है, जमीन पर स्थिति और ज्यादा तनावपूर्ण बन गई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि एक बार फिर यूक्रेन में जगह-जगह सायरन बज रहे हैं, हर समय हवाई हमले का डर सता रहा है। इसी कड़ी में रूस की तरफ एक के बाद एक कई मिसाइलें दागी गई हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति के एक सलाहकार ने बताया है कि रूस की तरफ से 100 मिसाइलें दागी गई हैं। इन हमलों से कीव, ज़ाइटॉमिर और ओडेसा जैसे इलाकों में भारी नुकसान हुआ है।
रूस के निशाने पर कीव:
कीव में तो हालात काफी खराब हो गए हैं। वहां पर इस समय 40 फीसदी आबादी बिना बिजली के रहने को मजबूर हो गई है। ओडेसा और निप्रॉपेट्रोस जैसे इलाकों में तो खुद ही यूक्रेनी सरकार ने बिजली कटौती का ऐलान कर दिया है। तर्क दिया जा रहा है कि एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को ज्यादा नुकसान ना पहुंचे, इस वजह से कई इलाकों में बिजली काट दी गई है। इस वजह पहले से युद्ध से परेशान लोग अब अंधेरे में रहने को भी मजबूर हो गए हैं।
Leave a comment