धनबाद : नया बाज़ार प्रीमियर लीग के मुकाबले में HCC और RW ने अपने अपने मैच जीते पहले मुकाबले में HCC ने KP पैंथर्स को 56 रन से हराया मैन ऑफ दी मैच वकार को दिया गया। दूसरे मुकाबले में RW ने YK स्टार को 5 विकेट से हराया टॉस हार कर पहले गेंदबाजी करने उतरी RW की टीम YK स्टार को 15 ओवर में 140 रन पर रोक दी YK स्टार की ओर से रुक्कू ने नाबाद 46 रन की पारी खेली ऋतु राज 23 रन की पारी खेली RW की और से गेंदबाजी में रहीम ने 3 विकेट अमित कुमार ने 2 विकेट लिया जवाबी पारी खेलने उतरी RW की टीम 9.2 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच को जीत लिया RW की और से मानव पांडे 74 सबा करीम 53 रन की पारी खेली मैन ऑफ दी मैच मानव पांडे को दिया गया RW की जीत से अंक तालिका में बड़ा उलट फेर हो गया RW अंक तालिका में no 3 पर पहुंच गई हैं सीजन -12 में अभी तक कोई टीम टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई हैं आगामी मुकाबले में तय हो जायेगा टॉप 4 में कौन कौन सी टीम होगी
Leave a comment