दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के मधुबन गांव की 20 साल की युवती शेम्पू खातून, जो 25 दिसंबर 2024 से लापता थी, अब मृत पाई गई है। 9 महीने बाद उसका शव एक सुनसान इलाके के कुएं से बरामद किया गया है। शेम्पू के पिता ने जनवरी 2025 में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन जब कई महीने तक कुछ सुराग नहीं मिला तो मई 2025 में उन्होंने गांव के ही युवक बाबू मोहली पर अपहरण का आरोप लगाया।
इस आरोप के बाद पुलिस ने एसआईटी टीम बनाई और जांच तेज की। छानबीन में पता चला कि बाबू मोहली तो घटना से पहले ही असम चला गया था। असली साजिशकर्ता शेम्पू का जीजा करीम अंसारी निकला, जिसने अपने दोस्त शाहिद अंसारी के साथ मिलकर शेम्पू की हत्या की।
पुलिस पूछताछ में करीम ने बताया कि वह शेम्पू पर गलत नजर रखता था, लेकिन जब उसकी हरकतों के कारण गांव वालों से पिटाई हुई, तो उसने बदला लेने की ठानी। 25 दिसंबर को वह उसे अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर बाइक से ले गया, और रास्ते में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को बोरे में भरकर पत्थर के साथ एक कुएं में फेंक दिया। अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव की पहचान पुख्ता करने के लिए डीएनए जांच की जा रही है।
Leave a comment