जमशेदपुर । एक छात्र को जबरन घर में बंद कर मार पीट करने और रंगदारी मांगने के आरोप में मुख्य आरोपी सौरभ सिंह और करण सिंह को पूछताछ करने के बाद बिरसानगर पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज उसे बिरसानगर थाना से न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जांच में पता चला है कि आरोपी सौरभ सिंह को लग्ज़री लाइफ जीने का और गर्ल फ्रेंड को महंगे तोहफे देने का शौक था,अपनी शौक को पूरा करने के लिए ऐसे ही पैसे वाले लोगों को टार्गेट कर जबरन चाकू दिखाकर लूटना मारपीट करना ही पेशा था, कुछ दिन पूर्व जाने माने शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी मनीष कुमार को फंसा कर गंभीर आरोप लगाकर पैसे की मांग की गयी थी, पैसे ना मिलने पर जबरदस्ती उल्टे केस कर समझोते के नाम पर पैसे लिए गए थे,और भी कई वीडियो सामने आए जिसमें मुख्य आरोपी सौरभ सिंह कई लड़कों को इसी तरह से मारता पीटता दिख रहा है
मिली जानकारी के अनुसार छात्र ने दो दिन पूर्व शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी की संलिप्तता सामने आने पर उसे हिरासत में लिया गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आरोपी सौरभ सिंह से संबंधित सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment