BreakingJharkhandझारखंडब्रेकिंग

नए साल का तोहफा: SBI का बड़ा गिफ्ट, ₹1.10 करोड़ का दुर्घटना बीमा

Share
Share
Khabar365news

झारखंड के बैंकिंग क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति और भरोसे को और मजबूत करते हुए, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नए साल के अवसर पर राज्य के संविदाकर्मियों (Contractual Employees) एवं पेंशनभोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा पहल की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार, बैंक द्वारा शीघ्र ही इसके लिए औपचारिक घोषणा एवं MoU की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

सैलरी स्लैब के अनुसार ₹1.10 करोड़ तक का दुर्घटना बीमा

SBI अपने कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज (CSP) के अंतर्गत सैलरी स्लैब के अनुसार अधिकतम ₹1.10 करोड़ तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रदान करेगा, जिसमें-

  •  ₹1 करोड़ तक का मुख्य व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (PAI)
  • डेबिट कार्ड पर उपलब्ध अतिरिक्त ₹10 लाख का दुर्घटना बीमा शामिल है। यह सुविधा अब विशेष रूप से संविदाकर्मियों के लिए भी उपलब्ध कराई जा रही है।

खाताधारक एवं राज्य सरकार पर कोई वित्तीय भार नहीं
इस व्यापक दुर्घटना बीमा कवर के लिए खाताधारक को किसी भी प्रकार का प्रीमियम या शुल्क नहीं देना होगा। यह सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है और केवल SBI में सैलरी खाता होने के आधार पर प्रदान की जाएगी। इससे राज्य सरकार पर भी किसी प्रकार का कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।

क्लेम भुगतान में अग्रणी: अब तक 55 परिवारों को मिला लाभ

SBI का क्लेम सेटलमेंट रिकॉर्ड राज्य में अत्यंत भरोसेमंद एवं त्वरित रहा है। झारखंड पुलिस के साथ वर्ष 2023 से लागू MoU के अंतर्गत अब तक कुल 55 कर्मचारियों/पुलिसकर्मियों के परिवारों को दुर्घटना बीमा क्लेम का भुगतान सीधे लाभार्थियों के खातों में किया जा चुका है। यह बैंक की संवेदनशीलता, पारदर्शिता और सामाजिक उत्तरदायित्व को दर्शाता है।
ज्ञात हो कि राज्य के स्थायी कर्मियों के लिए दिनांक 17 अप्रैल 2025 को राज्य सरकार एवं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच औपचारिक रूप से MoU संपन्न हुआ था, जिसके अंतर्गत स्थायी कर्मियों को दुर्घटना बीमा सहित विभिन्न वित्तीय सुरक्षा लाभ प्रदान किए जा रहे हैं।

पारिवारिक सुरक्षा कवर
परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए SBI द्वारा निम्न अतिरिक्त लाभ प्रदान किए जाएंगे:
SBI Rishtey Account (Gold एवं उससे ऊपर –
•    कर्मी के परिवार के 4 सदस्यों को ₹5–5 लाख (कुल ₹20 लाख) का दुर्घटना बीमा कवर।

•    दुर्घटना में गार्जियन के निधन की स्थिति में बच्चों की उच्च शिक्षा (Graduation) हेतु ₹8 लाख से ₹10 लाख तक का अतिरिक्त कवर।

•    परिवार में अधिकतम दो बेटियों के विवाह हेतु ₹5–5 लाख (कुल ₹10 लाख) तक की आर्थिक सहायता का प्रावधान।

•    पेंशनभोगियों के लिए विशेष दुर्घटना सुरक्षा

सेवानिवृत्ति के बाद भी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए पेंशनभोगियों को—

•    ₹30 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, तथा

•    डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त ₹10 लाख का दुर्घटना बीमा,

•    अर्थात कुल ₹40 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

प्रीमियम लाइफस्टाइल लाभ
पात्र खाताधारकों को ऐसे डेबिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे जिनमें Amazon Prime की वार्षिक सब्सक्रिप्शन नियमानुसार निःशुल्क दी जाएगी।
राज्य के स्थायी कर्मियों के बाद अब संविदाकर्मियों और पेंशनभोगियों के लिए इस ऐतिहासिक पहल के माध्यम से SBI नए साल में सामाजिक सुरक्षा, विश्वास और सेवा-भाव की अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ कर रहा है।

नियम एवं शर्तें (Terms & Conditions)

  • सभी बीमा एवं अतिरिक्त लाभ बैंक एवं संबंधित बीमा कंपनी की लागू नियम-शर्तों के अधीन होंगे।
  • लाभ सैलरी स्लैब, खाते के वेरिएंट एवं पात्रता मानदंडों के अनुसार लागू होंगे।
  • डेबिट कार्ड से जुड़े बीमा एवं सब्सक्रिप्शन लाभ संबंधित पार्टनर की शर्तों के अनुसार मान्य होंगे।
  • बैंक द्वारा समय-समय पर सुविधाओं में आवश्यक संशोधन किया जा सकता है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  







Related Articles
JharkhandpatratupatratuRamgarh

पीवीयूएनएल टाउनशिप स्कूल में एक सप्ताहीय ‘जेम विंटर वर्कशॉप’ का सफल आयोजन

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL)...

BreakingjamshedpurJharkhandजमशेदपुरझारखंडब्रेकिंग

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जमशेदपुर के लिए रवाना

Khabar365newsराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह रांची के लोकभवन से सेना के हेलीकॉप्टर...

CrimeJharkhandPakurRanchi

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में रातू में उमड़ा आक्रोश

Khabar365newsपाकुड़ से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट युवा नेता ओम शंकर गुप्ता के...

JharkhandPakur

धान अधिप्राप्ति केंद्र का बीएसओ ने लिया जायजाकिसानों से अधिक धान खरीद और शीघ्र भुगतान के दिए निर्देश

Khabar365newsपाकुड़ से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट हिरणपुर (पाकुड़): प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ)...