गोबिंदपुर स्थित मोहन पेट्रोल पंप के सामने सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत,आक्रोशित स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
धनबाद गोविंदपुर थाना से महज 20 गज दूर मोहन पेट्रोल पंप के सामने एक सड़क दुर्घटना घटी जिसमे स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने गोबिंदपुर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनो तरफ के सड़क को जाम कर दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है की अभी से लगभग एक घंटा पहले गोविंदपुर थाना से महज कुछ ही गज दूर मोहन पेट्रोल पंप के समीप जी टी रोड पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
वहीं घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने गोबिंदपुर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनो तरफ के सड़क को जाम कर दिया देखते ही देखते जाम लगभग 2 से तीन किलोमीटर तक लग गई।
इधर गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद है एवं आक्रोशित ग्रामीणों को लगातार समझाकर शांत करने का प्रयास कर रही है।
मृतक की पहचान गोबिंदपुर निवासी एवं समाजसेवी रामचंद्र बंसल बताया जा रहा है।
मृतक समाजसेवी होने के साथ साथ मारवाड़ी समाज के बहुत ही प्रतिष्ठित व्यक्ति भी थे।
Leave a comment