जमशेदपुर : जमशेदपुर से बहरागोड़ा-बारीपदा जानेवाली मुख्य सड़क पर जामशोला के पास जियो पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार सुबह एक टैंकर वाहन से प्रोपलीन (Propylene) गैस का रिसाव हो रहा है। इससे आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। दरअसल, जय अंबिका ऑयल कैरियर लिखे टैंकर वाहन से प्रोपलीन गैस का रिसाव तेजी से हो रहा है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गयी है। जानकारी के अनुसार, टैंकर इंडियन ऑयल के लिए प्रोपलीन गैस लेकर जा रहा था। इसे मथुरा से पारादीप लेकर जाया जा रहा था। इसी बीच टैंकर से प्रोपलीन गैस का रिसाव शुरू होना तेजी से शुरू हो गया। जिसके बाद टैंकर को चालक ने खड़ा कर दिया है।
इधर, बहरागोड़ा के बीडीओ ने इसे लेकर आमलोगों के लिए सूचना जारी की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि बेला चौक से 500 मीटर आगे बारीपदा जाने वाले रास्ते में एक प्रोपलीन गैस टैंकर से तेजी से रिसाव हो रहा है। इसे लेकर आसपास के लोगों को सतर्क किया गया है कि कोई भी उस रास्ते में किसी भी प्रकार के ज्वलनशील प्रदार्थ का उपयोग न करे। इसे लेकर फिलहाल फोरलेन सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है। सड़क के दोनों ओर 500 मीटर तक सभी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही बहरागोड़ा अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से प्रभावित क्षेत्र में धारा-144 (बीएनएस- 163) लागू कर दिया गया है। ऐसे में किसी को भी क्षेत्र में आने से मना किया गया है।
दूसरी ओर, जमशेदपुर के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग पर जामशोला के नजदीक प्रोपलीन गैस टैंकर में रिसाव की सूचना पर प्रशासन सतर्क है। क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी है, रिसाव नियंत्रण का कार्य जारी है तथा विशेषज्ञों की सहायता प्राप्त की जा रही है। सड़क मार्ग पर आवागमन रोक दिया गया है। उन्होंने लोगों से बिना घबराए अफवाहों से बचने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
बता दें कि प्रोपलीन एक रंगहीन, ज्वलनशील गैस है। जिसका उपयोग विभिन्न औद्योगिक प्रक्रियाओं में किया जाता है। यह एक हाइड्रोकार्बन है। जिसे C3H6 खा जाता है। दूसरी ओर प्रोपलीन के रिसाव से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जिसमें आग और विस्फोट का खतरा, स्वास्थ्य समस्याएं और पर्यावरण को नुकसान शामिल हैं।
Leave a comment