रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन की तबीयत में सुधार हुआ है. वे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. बताते चलें कि शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ के बाद एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. उनके स्वास्थ्य को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन्हें पार्टी ने खारिज कर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिबू सोरेन के साथ थे और उनकी देखभाल कर रहे थे. जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने लोगों से चिंता न करने की अपील की है.
Leave a comment