रांची // राजधानी रांची का प्रख्यात श्री दुर्गा पूजा समिति, भुताहा तालाब स्थापित 1926 से पूजा करते आ रही है।इस वर्ष अपने 99वें वर्ष के अवसर पर भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन करने जा रहा है। समिति ने इस बार विशेष आकर्षण के रूप में काल्पनिक मंदिर के प्रारूप पर आधारित भव्य पंडाल निर्माण कराने का निर्णय लिया है।
समिति के अनुसार, पंडाल की ऊँचाई 35 फीट, लंबाई 35 फीट और चौड़ाई 40 फीट होगी, जिसमें 16 फीट ऊँची माता दुर्गा की दिव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा का निर्माण विख्यात मूर्तिकार श्री रामपाल जी द्वारा किया जा रहा है। प्रतिमा लगभग 2.5 लाख की है। प्रतिमा में श्री गणेश, कार्तिकेय, माता महालक्ष्मी और महासरस्वती भी विराजमान होंगी।
पंडाल व प्रतिमा निर्माण का कार्य पश्चिम बंगाल के कलाकार प्रदीप बंगाली तथा मातादीन टेंट हाउस के कारीगरों की देखरेख में किया जा रहा है। पूरे परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा, तोरणद्वार, लाइटिंग और साउंड सिस्टम से सजाया जाएगा। आयोजन पर लगभग आठ लाख से नो लाख का खर्च अनुमानित है।
पांच दिवसीय भव्य भंडारा
आयोजक संजय सिंह (लल्लू सिंह) ने बताया कि सप्तमी को नव प्रतिका प्रवेश के बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया जाएगा। सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी एवं विसर्जन के दिन समिति द्वारा पांच दिवसीय भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में पूरी, सब्जी, हलवा, खिचड़ी, चिप्स, चोखा, अचार आदि का प्रसाद श्रद्धालुओं को मिलेगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
समिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड और वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार का आयोजन और भी अधिक भव्य एवं ऐतिहासिक होगा, जिसे देखने के लिए दूर-दराज़ से श्रद्धालु भुताहा तालाब पहुँचते हैं।समिति का उद्देश्य सिर्फ पूजा आयोजन नहीं बल्कि श्रद्धालुओं को भक्ति और आनंद से भर देना है और साथ ही भुताहा तालाब का दुर्गा पूजा रांची ही नहीं, बल्कि पुरे झारखंड में अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है। यहाँ की रौनक और मां जगदम्बे का स्वागत दूर-दराज के श्रद्धालुओं को भी आकर्षित करता है।
पूजा समिति के नमन भारतीय ने कहा कि माँ जगदम्बे के स्वागत और भव्य आयोजन के लिए संपूर्ण तैयारी की जा रही है, जिससे यह वर्ष सभी श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन सके।
📌 यह जानकारी समिति के आयोजक संजय सिंह (लल्लू सिंह) एवं प्रवक्ता नमन भारतीय ने संयुक्त रूप से दी।
Leave a comment