मंदिर परिसर में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़,जिला प्रशासन की ओर से मेले में विधि-व्यवस्था दुरुस्त…

बरहरवा -: साहिबगंज जिले के प्रसिद्ध राजमहल की पहाड़ियों के प्राकृतिक की गोद में तिर्तायुग से बसे माँ बिन्दुवासिनी मंदिर प्रांगण में आयोजित पाँच दिवसीय श्रीमत शतचंडी यज्ञ मेला उद्घाटन विधिवत रूप से नारियल फोड़कर एवं फीता-काटकर राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा एवं वृंदावन से आये बाबा संजय महाराज सहित कई अन्य गणमान्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया।

वहीं उद्धघाटन करने के बाद सांसद ने यज्ञस्थल एवं मंदिर परिसर का जायजा लिया,एवं मंदिर कमिटी से विधि- व्यवस्थाओं की परिपूर्ण जानकारी लिया है।इसके आलावे सांसद ने जिला प्रशासन एवं मेला कमिटी को मेले में आये श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था करने का कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया है।

इस दौरान कार्यकर्णीय अध्यक्ष शक्ति नाथ अमन, उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह, महासचिव दिनेश कर्मकार,सचिव बपन साह, संजय गोस्वामी, महेश शाह सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य शामिल रहें।
Leave a comment