स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई से वंचित रह रहे हैं पशु तस्कर यही वजह है कि तस्करों का मनोबल सातवें आसमान पर
लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र के जोबाँग थाना क्षेत्र से आए दिन खुलेआम तरीके से बेखौफ होकर पशु तस्करी करते हुए तस्कर दिखाई देते हैं पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से जोबाँग थाना क्षेत्र में काफी लंबे समय से पशु तस्करी का खेल चल रहा है पशु तस्कर स्थानीय पुलिस प्रशासन के करवाई से वंचित रह रहे हैं ।
इसलिए पशु तस्करो के मन में पुलिसिया कार्रवाई की तनिक खौफ दिखाई नहीं देता है अब तो आलम यह है कि रिचुघुटा जाने वाली मुख्य सड़क के देवदरिया बहाबार गाँव होते हुए दिन के उजाले में पशु तस्करों के द्वारा पशुओं को लातेहार एवं लोहरदगा जिले के विभिन्न इलाकों से जोबाँग थाना क्षेत्र होते हुए पशुओं को मारते पीटते हुए पशुओं का तस्करी किया जाता है जिससे तस्करों का हौसला चरम सीमा पर है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पशु तस्करों के विरोध पुलिसिया कार्रवाई कितना हद तक कारगर साबित होता है
Leave a comment