
रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
कोतो पंचायत के शाही टांड़ तिलैया टांड़ के सैकड़ों ग्रामीणों के बीच पीवीयुएनएल के सहयोग से मुखिया प्रतिनिधि सह वरिष्ठ समाजसेवी जय प्रकाश सिंह ननकी ने कम्बल का वितरण किया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जय प्रकाश सिंह ननकी ने नव प्राथमिक विद्यालय शाही टांड़ में बुजुर्गों के लिए नास्ता का भी व्यवस्था की, बहुत जल्द बच्चे ग्राम मस्जिद कौलनी,डाडीडीह और छुटे जरुरतमंद परिवार के बीच कम्बल का वितरण किया जाएगा।

मौके पर मुख्य रूप से संदीप उरांव,लालधारी मुंडा, प्रथम चौधरी, प्रिंस कुमार, मनन कुमार, दिनेश उरांव,मति उरांव,बंधन महतो,भवानी कुमार, बालकरन महतो, दिनेश महतो,देवा महतो ,महावीर महली, मनबोध महली आदि उपस्थित हुए।
Leave a comment