शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्र गांधी ग्राम कुष्ट कॉलोनी,कुसुंडा और आसानबनी एवं कुलबेरा पंचायत में जरूरतमंदों के बीच में किया गया वितरण।
धनबाद,समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता हैं। साथ ही साथ प्रचंड ठंड को देखते हुए संस्था के सदस्यों ने आज कुल 250 कंबल बांटे जिसमें गांधी ग्राम कुष्ट कालोनी कुसुंडा में 50 और आसानबनी एवं कुलबेरा पंचायत में 200 कंबल बांटे। आपको बता दें कि संस्था के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने के लिए प्रत्येक सदस्य ने पांच कंबल या उससे अधिक कंबल संस्था को दान किए हैं
Leave a comment