झारखंड के हजारीबाग से एक अलग ही कहानी सामने आई है। फिल्मों का जुनून, रंगमंच का अनुभव और गांव की मिट्टी से जुड़ाव, इन सबको जोड़कर चौपारण प्रखंड के सौरव ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो बड़े शहरों में सपनों का पीछा करने वाले युवाओं के लिए एक मिसाल बन सकता है।
सन् 2016 में मसान और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से प्रभावित होकर चौपारण के सौरव ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। दिल्ली में चार साल रंगमंच पर मेहनत करने के बाद मुंबई पहुंचे और वहां सात समंदर जैसे संघर्ष किए। जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की, पाठशाला वेब सीरीज़ के दो सीजन में लीड रोल निभाया।
लेकिन जब मुंबई की चकाचौंध में रास्ता धुंधला होने लगा और लॉकडाउन ने सब रोक दिया, तो सौरव लौट आए अपने गांव..हजारीबाग।
यहीं से शुरू हुआ नया सफर। इंस्टा रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिए खोरठा भाषा में कंटेंट बनाने लगे। उनका निशाचर एपिसोड खूब वायरल हुआ और सराहना भी मिली।
इसी बीच, सौरव ने अपने यूनिवर्सिटी के दोस्तों के साथ मिलकर एक बड़ी सोच को जन्म दिया, वेब सीरीज़ बनाने की। नाम रखा ‘अटकल बियाह’।
इस वेब सीरीज़ की सबसे खास बात यह है कि इसमें 35–40 कलाकार लीड रोल में हैं और सभी झारखंड से हैं। इतना ही नहीं, पूरे 400 कलाकारों में से ज़्यादातर गांव के लोग हैं। बाराती से लेकर रिश्तेदार और यहां तक कि सौरव के माता-पिता और दादी भी इसमें शामिल हैं। यानी पूरा गांव ही कैमरे के सामने उतर आया।
अटकल बियाह में तीन बेजोड़ खोरठा गीत भी शामिल किए गए हैं। गाने लिखे हैं अभिषेक पांडे ने, जबकि म्यूज़िक और बैकग्राउंड स्कोर दिया है अभिषेक नंदी ने। अभिषेक नंदी पोस्ट ऑफिस में नौकरी करते हैं और दिनभर काम करने के बाद रातभर म्यूज़िक कंपोज किया।
संसाधनों की कमी के बावजूद दोस्तों और परिवार ने मिलकर 7 से 8 लाख रुपये जुटाए। हालांकि कैमरा और एडिटिंग के खर्च अभी भी बाकी हैं। लेकिन जुनून ने हार नहीं मानी।
Leave a comment