वर्षों से चली आ रही है परंपरा आज भी है बरकरार जगदीश रवानी
धनबाद करमाटांड़ पंचायत के कुम्भंकार टोला में प्रत्येक वर्ष भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय श्री श्री 108कलश यात्रा
भागवत् कथा का आयोजन किया गया, हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने कलश जल यात्रा में शामिल होकर इस पुनीत कार्य की भागीदारी और साक्षी बने
मिडिया से बातचीत करते हुए जगदीश रवानी एवं संदीप कुमार कौशल ने कहा के वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को बरकरार रखने के लिए भागवत कथा का आयोजन एवं कलश यात्रा निकाली जाती है ताके हमारे पूर्वजों की परंपराएं बरकरार रहे और नवयुवक लोग गलत रास्ते पर ना जाकर भगवान की सच्ची आस्था समृद्धि के प्रति उनका झुकाव बना रहे इसी उद्देश्य से गांव में कलश यात्रा संघ भागवत कथा का आयोजन 8 दिन के लिए आयोजन किया गया है इसमें गांव समेत पूरे पंचायत के लोग शामिल होंगे और इस कथा में दिए गए प्रवचन के मार्गदर्शन पर चलकर ही सफलता हासिल की जा सकती है इसी उद्देश्य से हर साल की भांति इस साल भी आयोजन किया जा रहा है नवयुवकों को संदेश देते हुए आयोजन कर्ता ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने भागवत कथा का आयोजन सदियों से करते आ रहे हैं उन्हीं के बताए हुए मार्गदर्शन पर चलकर हम सब भी भागवत कथा हर साल कराते आ रहे हैं और यह आगे भी चलता रहेगा भागवत् पुराण को मुक्ति ग्रंथ जिक्र किया कहा इस लिए अपने पितरों के शांति के लिए इसे हर कीसी को आयोजित करना चाहिए इसे विधि पूर्वक एवं स्वच्छ मन से करने से रोग, शोक, पारीवारिक,अशांति, दुर करने के साथ साथ आर्थिक समृद्धि तथा चारों ओर से खुयाशाली मिलती है! भगवान से देश की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित रहे जगदीश रवानी संदीप कौशल करमू रवानी सुजीत गोराई भुवन रवानी दिलीप रवानी ओमप्रकाश रवानी आदि लोग उपस्थित रहे
Leave a comment