सोनारायठाड़ी :प्रखंड के दिशा अकादमी कोचिंग सेंटर के छात्र छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोचिंग सहित अपने माता पिता, गॉव का नाम रोशन किया।वहीं कोचिंग संचालक संतोष शर्मा ने कहा कठिन परिश्रम और लगन से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता हासिल की। और कहा बच्चों के भविष्य की कामना करता हूँ अग्रसर अपने मेहनत और लगन से अपनी लक्ष्य को हासिल करें। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक अनुभवी या सफल व्यक्ति से ही मार्गदर्शन लें।सफल हुए सभी छात्र / छात्राओं को दिशा अकादमी कोचिंग सेंटर उनके भविष्य की कामना करते हैं।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र / छात्राओं मे मुस्कान कुमारी 89.6%, रानी कुमारी 88.6%, प्रतिमा कुमारी 87.4%, अमीषा कुमारी 82%, लक्ष्मी कुमारी, डोली कुमारी, फूलकुमारी, प्रिया कुमारी, प्रियांशु वर्मा, बिटू वर्मा, सुमित वर्मा
Leave a comment