

हजारीबाग:आज फेयर प्राईस डीलर्स एसोसियेशन हजारीबाग के तत्वावधान में नये जिला आपुर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार को बुके देकर स्वागत कर बधाई और शुभकामना दिया गया एक सप्ताह बाद प्रखंड के प्रतिनिधियों के साथ परिचय कार्यक्रम का समय दिया है उसी समय जिला एवं सभी प्रखंड के पदाधिकारीयो के साथ परिचय कार्यक्रम होगा।
नंदु प्रसाद अध्यक्ष एवं सुनिल कु सिंहा के नेतृत्व मे टकोचंद महतो, विष्णुगढ, राम प्रकाश वर्मा दारु, खुरशीद आलम,दिनेश यादव चौपारण धीरेंद्र पांडे बरकठा राम चरण करमाली, रमेश सोरेन चुरचू, एवं अन्य ने भेंट कर उन्हें बधाई दिया।
Leave a comment