रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने विभिन्न पूजा पंडाल और जिले के अंतिम सीमा बोर्डर का निरीक्षण किया, बता दें दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण को लेकर रामगढ़ एसपी ने विभिन्न पंडालों का थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता सहित अन्य पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया है, इस बीच सयाल पूजा पंडाल सयाल उरीमारी सीमा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया है,इस बीच भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता पुलिस दल-बल के साथ मौजूद थे,एसपी ने सभी पूजा समितियों को सुरक्षा के आवश्यक गाइडलाइंस पर ध्यान देने का निर्देश दिया,कहा पंडाल के आसपास अपराधिक गतिविधियों के सुरक्षा के दृष्टिकोण के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है वहीं आगजनी संबंधित निपटने हेतु बालू पानी की व्यवस्था रखने का भी सभी को दिए गए निर्देशों पर अमल करने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने पूजा समिति के लोगों से कहा कि कोई भी व्यक्ति दुर्गा पूजा के दौरान समाजिक मर्यादा को भंग करें या शोशल मिडिया में भड़काऊ पोस्ट करें तो चिंहित कर पुलिस को सूचना दी जाए,आम जनता और पुलिस का समन्वय बना रहे।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे और त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए,इसे लेकर शाम से ही एसपी और उनकी टीम थाना प्रभारी द्वारा विभिन्न पंडालों का निरीक्षण किया गया है ,
Leave a comment