झारखंड: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रीयों भट्टाचार्य ने बुधवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य कैबिनेट के हालिया फैसलों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विस्थापन और पुनर्वास आयोग बनाने का प्रस्ताव ऐतिहासिक है। खनन के कारण हजारों लोग विस्थापित हुए हैं, जिनके पुनर्वास को लेकर झामुमो 2000 से आंदोलनरत है और इसमें कई लोग शहीद भी हुए। “राज्य सरकार ने जो कदम उठाया है उसके लिए जनता की ओर से सरकार को धन्यवाद,” उन्होंने कहा।
भट्टाचार्य ने राज्य में संगीत कला अकादमी के गठन के प्रस्ताव को भी सराहनीय बताया। उन्होंने कहा, “झारखंड की समृद्ध परंपराओं—नृत्य, संगीत और कलाकारी—को बढ़ावा देने के लिए यह पहल बेहद महत्वपूर्ण है।” साथ ही कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेताओें ने भारतीय माता बहनों को लेकर समय-समय पर जो अपशब्द कहे हैं, उसके उनको सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिये।
शिबू सोरेन (गुरुजी) के पुराने आवास को उनकी पत्नी गुरुमां को आवंटित करने के फैसले पर उन्होंने सरकार को बधाई दी और वहां एक संग्रहालय स्थापित करने की मांग रखी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि झामुमो महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और गठबंधन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
प्रधानमंत्री को गाली देने के आरोप पर भट्टाचार्य ने राहुल गांधी का बचाव किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने गाली नहीं दी, लेकिन उनके खिलाफ एफआईआर की जा रही है। यह निंदनीय है। 2014 से प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी सोनिया गांधी के लिए अपशब्द कहते रहे हैं, क्या कभी उसके लिए माफी मांगी गई?” उन्होंने कहा कि जब नींव ही गलत डाली जाएगी तो उसका असर समाज में ज़हर की तरह उभरेगा।
Leave a comment