राँची : से ख़बर अरगोड़ा थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और जांच में जुट गई। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और इसकी गहन जांच की मांग की है।
पुलिस ने घटना के सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका की पहचान और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोग भी इस मामले को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगामी समय में पुलिस इस मामले में और जानकारी सार्वजनिक करेगी।
Leave a comment