हजारीबाग स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरहद, हजारीबाग में विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत दूसरे दिन महाविद्यालय के आस-पास के गांव में स्वच्छता अभियान के तहत एनएसएस के स्वयंसेवकों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए साफ सफाई किया। ‘अपना देश अपना माटी’ ‘गंदगी को दूर भगाना है स्वच्छता को अपनाना है’ आदि नारों से रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ ।मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅo सारिका कुमारी एवं सभी प्राध्यापकगण मौजूद थे।

Leave a comment