साहिबगंज।गुरुवार को बरहेट प्रखंड कार्यालय में एसीबी टीम ने छापामारी किया l वहीँ इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत अंतर्गत करमटॉक गांव के एक लाभुक से पंचायत सचिव संतोष कुमार 3500 रुपया घुस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव संतोष कुमार आवास योजना के नाम से ये पैसा माँगा था। वहीँ ग्रामीणों ने इसकी सुचना एसीबी टीम को दिया, जो टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और अंततः आरोपी को पकड़ने में सफ़ल हो गए।
इस छापामारी से क्षेत्र मे हड़कंप मच गाया है, एसीबी की इस बड़ी कार्रवाई से रिश्वतखोर अधिकारियों सहित प्रखंड के अन्य कर्मी मे दहशत फैल गया है।वहीँ पंचायत सचिव संतोष कुमार को एसीबी की टीम ने प्रारंभिक पूछताछ के पश्चात गिरफतार कर अपने साथ दुमका ले गई।इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडे ने बताया एसीबी की छापामारी की जानकारी मिली है।
Leave a comment