
धनबाद बरवाअड्डा पंडुक्की निवासी विजय कुमार पांडे उर्फ छोटू नामक व्यक्ति का शव मिला है काबताया जाता है कि बीती रात नेशनल हाईवे स्कॉलर कंपनी में नाइट गार्ड का काम करता था कल रात में ड्यूटी पर गया था आज सुबह में उसका लाश रॉड के बगल में मिला परिजनों और गांव वालों ने मिलकर रोड जाम कर दिया और स्कॉलर कंपनी के दरवाजे पर को जाम कर दिया है परिजनों की मांग है कि उचित मुआवजा मिलना चाहिए और कानून इसकी छानबीन करें इसकी मौत कैसे हुई है प्रशासन से मांग की है
जब तक मांगे पूरे नहीं होते तो धरना पर से नहीं उठाएंगे शव को रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है
Leave a comment