रायपुर। सीएम साय ने आज रायपुर के न्यू शांति नगर में “मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का श्रवण किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की ‘गार्बेज कैफे’ पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता के इस अभियान में अंबिकापुर की इस पहल ने अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। यहां एक किलो प्लास्टिक के बदले भरपेट भोजन और आधा किलो लाने पर नाश्ता दिया जाता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने माओवाद के अंत के साथ ही विकास और विश्वास से बदलते माओवाद प्रभावित क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज उन इलाकों में भी दीप प्रज्वलित हो रहे हैं, जहाँ कभी माओवादी हिंसा का अंधकार था।
साथ ही, जनजातीय गौरव दिवस मनाने का आह्वान, संस्कृत भाषा के संवर्धन और ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष जैसे विषयों पर उनके विचार हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए विचार, हमारे कर्मपथ को और भी ऊर्जावान बनाते हैं। उनके इस प्रेरक मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार और सादर नमन।
Leave a comment