रामगढ़ जिले के भुरकुंडा काली मंदिर परिसर में विधायक निधि से शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि राजू पांडेय, जयंत कुमार अध्यक्ष युवा कांग्रेस बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र, अजय पासवान मुखिया,काली मंदिर कमेटी कामेश्वर मेहता, प्रभात दास, सरोज कांत झा,अनिल पासवान सहित अन्य लोगों ने विधि-विधान के साथ नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। आपको बता दें मंदिर परिसर में शेड नही होने के कारण धूप और बारिश में बैठने छुपने को छत नहीं होने के कारण श्रधालुओं को काफी परेशानी हो रही थी, जिसे देख कमिटी के सदस्य ने सार्वजनिक रूप से जनप्रतिनिधियों से शेड निर्माण के लिए आग्रह किया था जिसे देखते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने पहल करते हुए विधायक निधि से दो लाख रुपए की लागत से शेड बनाई जा रही है, जयंत कुमार ने कहा विधायक अंबा प्रसाद द्वारा शेड के लिए आश्वासन दिया गया था और शिलान्यास करके उनका वादा पूरा हुआ है। मंदिर के सभी सदस्य सहित श्रधालुओं ने विधायक को आभार जताया है। कहा भुरकुंडा काली मंदिर पूरे रामगढ़ जिले में एक मात्र सबसे विशाल खुबसूरत मंदिर है जो आम जनता श्रधालुओं के बीच आकर्षक केंद्र बिंदु बना हुआ है।
मौके पर उदय सोनी, राजेश मिश्रा,शिकंदर कुमार, खुशबू कुमारी इत्यादि लोग उपस्थित थे
Leave a comment