धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में सर्व धर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया इसमें 80 जोड़ों की शादियां कराई गई बताते चलें एक ऐसा भी दूल्हा जो नोट के माला पहन कर शादी करने पहुंचा इसी दौरान देखने वालों की नजर टिकी रही चेहरे पर खुशियां जाहिर हो रही थी और अपने परिवार के संग खुशियां बांट रहे थे परिवार वालों ने दूल्हे को नोट का माला बना बनाया यह सारे नोट ₹20 के नए नोट थे जिन्हें पूरी शादी के दौरान दूल्हा पहना हुआ था और परिवार वाले भी इस खुशी में शिरकत कर अपने आप को इत्मीनान महसूस कर रहे थे शादी होते ही तमाम बच्चे बच्चियों को प्रदीप सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी वही प्रदीप सिंह मंच से बोलते हुए भावुक हो गए और परिवार वालों एवं बच्चे बच्चियों से उन्होंने गुजारिश की के हर घड़ी इन बच्चियों को सुख दुख में शामिल रखना और जिंदगी में खुशियां ही खुशियां रहे इसकी हम दुआ करते हैं
Leave a comment