झारखंडब्रेकिंग

माफियाओं ने कराई सूर्या हांसदा की हत्या, न्याय मिलने तक भाजपा चुप नहीं बैठेगीः दीपक प्रकाश

Share
Share
Khabar365news

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा। दीपक प्रकाश  भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला पूरी तरह फर्जी है। सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं बल्कि पत्थर माफिया दलाल बिचौलियों के इशारे पर राज्य की पुलिस ने हत्या की है। उन्होंने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की इस संबंध ने जारी जांच रिपोर्ट के आलोक में कहा कि रिपोर्ट में साफ हो गया है कि सूर्या हांसदा की हत्या कराई गई है। कहा कि उन्होंने अनुसूचित जनजाति आयोग में जांच केलिए 16 अगस्त को लिखित आवेदन किया था जिसे संज्ञान में लेते हुए आयोग ने जांच की है। जांच में आयोग के सदस्य निरुपम चकमा, आशा लकड़ा सहित 6 अन्य अधिकारी शामिल हुए। 12 सितंबर को गृह मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की अनुशंसा की है तथा आवेदक के रूप में मुझे भी प्रतिलिपि प्रेषित की है।

उन्होंने कहा कि जांच टीम के समक्ष आरोपी पुलिस पदाधिकारियों का उपस्थित नहीं होना ,तथाकथित मुठभेड़ स्थल पर कोई जंगल नहीं होना बावजूद इसके दो घंटे मुठभेड़ दिखाना, मीडिया को घटना स्थल से दूर रखना, स्व सूर्या हांसदा को बिना कोई वारंट के  24 घंटे से ज्यादा पुलिस कस्टडी में रखना ,न्यायिक अधिकारी के समक्ष पेश नहीं करना, घटना स्थल पर खून के धब्बे नहीं होना जैसे साक्ष्य तथाकथित मुठभेड़ को कटघरे में खड़ा कर रहे। उन्होंने मीडिया को जांच रिपोर्ट के साथ फोटो भी दिखाए जिसमें गोली के स्थान पर काले धब्बे स्पष्ट दिखाई पड़ रहे, चित्र में जलने के भी निशान हैं जो बताता है कि मुठभेड़वकी कहानी पूरी तरह मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा कि स्व सूर्या हांसदा एक राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता थे। संथाल परगना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर राज्य सरकार के संरक्षण में पल रहे पत्थर माफिया दलाल बिचौलियों का विरोध करते थे। इसलिए वे ऐसे लोगों के निशाने पर थे। 

कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में स्व सूर्या हांसदा सैकड़ों अनाथ ,बेसहार, गरीब बच्चों के मसीहा थे।उनकी पढ़ाई लिखाई,आवास,भोजन की चिंता करते थे। उन पर कोई वारंट नहीं था,फर्जी मुकदमों में वे बरी होते जा रहे थे।लेकिन राज्य सरकार के इशारे पर उनकी हत्या कराई गई। कहा कि सीआईडी जांच से इसका समाधान नहीं बल्कि लीपापोती होगी।वही राज्य सरकार  के पदाधिकारी क्या इंसाफ करेंगे जिनपर हत्या का आरोप है। इसलिए इसकी सीबीआई जांच ही एकमात्र समाधान है। उन्होंने राज्य सरकार से इस घटना की अविलंब सीबीआई जांच कराने हेतु अनुशंसा करने की मांग की।साथ ही उनके परिजनों को सख्त सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की। साथ ही निष्पक्ष जांच को सुनिश्चित कराने केलिए आरोपी पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण अविलंब स्थानांतरण करने की मांग 

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  







Related Articles
झारखंडब्रेकिंगरांची

दुखिया’ का हुआ भव्य विमोचन, राज्यपाल संतोष गंगवार रहे मुख्य अतिथि

Khabar365newsरांची। संतोष गंगवार (राज्यपाल, झारखंड) और देवेंद्रनाथ महतो (जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष)...

झारखंडब्रेकिंग

रेल रोको की आहट पर DGP की समीक्षा बैठक, संवेदनशील स्टेशनों पर कड़ी निगरानी

Khabar365newsझारखंड : अनुराग गुप्ता, झारखंड पुलिस के महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक ने...

झारखंडब्रेकिंग

जेटेट परीक्षा टालना युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ : धर्मेंद्र तिवारी

Khabar365newsधर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि झारखंड में वर्षों से शिक्षक पात्रता परीक्षा...

झारखंडब्रेकिंगलातेहार

लातेहार में चाउमीन खाने से 35 बच्चे बीमार, उल्टी-दस्त से परेशान होकर पहुंचे अस्पताल

Khabar365newsलातेहार : लातेहार जिले के आरागुड़ी पंचायत स्थित टेमकी गांव में जितिया...