हजारीबाग: कार्यक्रम का आगाज़ सरदार वल्लव भाई पटेल जी एवम इंदिरा गांधी की तस्वीरों पर माल्यार्पण से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक बिपिन कुमार सिन्हा ने विस्तार से सरदार बल्लभ भाई पटेल के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि बल्लभ भाई झावेर भाई पटेल जो सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे, एक प्रखर भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वे भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गणराज्य के संस्थापक थे, जिन्होंने स्वतन्त्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत स्वतन्त्र राष्ट्र की नींव डाली और विभिन्न सूबों के एकीकरण का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने भारत के गृहमन्त्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने इंदिरा गांधी के बारे में भी बहुत सारी बातें बताई । इंदिरा गांधी ने भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।इंदिरा गांधी भारत की चौथी और पहली महिला प्रधानमंत्री थी। वह एक महिला थीं, जिन्होंने न केवल भारतीय राजनीति , बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी उल्लेखनीय प्रभाव छोड़ा।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षकगण प्रियंका , राहुल दुबे, स्वेता रानी ,राखी सिन्हा, संजू मेहता, रुस्तम अंसारी, अभिषेक पांडे ,योगेंद्र पासवान, सब खान, सोनी स्वर्णकार, खुशबू सिंह, गीता कुमारी, श्वेता यादव, नीलम राणा, मोनिका सिंह, वसीम अहमद एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मुबारक हुसैन, बालेश्वर महतो, पंकज कुमार,सामरी देवी,सुशीला देवी, नीतू कुमारी,एवं रेखा कुमारी का भी योगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय रहा।

Leave a comment