
रांची : इस बंदी को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है लेकिन संगठन के सदस्यों द्वारा कई सड़कों को जाम कर दिया है दुकान बंद कर दिया गया है कई चौक में टायर जलाकर आने जाने वाले लोगों को रोक दिया जा रहा है वाहनों को आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है

फल स्वरुप वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है बूटी मोर चौक को भी आदिवासी संगठन के सदस्य द्वारा जाम कर दिया गया 12:00 बजे के बाद अचानक महिलाएं रोड में हाथ बांधकर खड़ी हो गई और आने जाने वालों को रोक दिया चौक जाम होने के कारण बूटी चौक से चौधरी पेट्रोल पंप तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई वहीं को कर चौक के पास भी आदिवासी युवा द्वारा रोड जाम कर दिया हाथ में सरहुल का झंडा दुकान और वाहनों को बंद करते दिखे लोवडीह साम लॉन्ग मुख्य पथ को लोगों ने जाम कर दिया यहां सुबह 9:00 बजे से ही सरहुल पर्व के अनुयाई रोड में उतर गए थे फल स्वरुप यहां भी जमशेदपुर से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई थी

Leave a comment