पतरातू : बीते रात किरीगढ़ा गांव के रेलवे लाइन के समीप पोल संख्या 124/2- 124/4 के बीच संख्या नाले के पास महिला खुशबू घायल अवस्था में मिली ।
घायल अवस्था में मिली खुशबू को सुबह में देखकर रेलवे कर्मी आकाश पासवान ने मानवता का परिचय देते हुए आरपीएफ को सूचना दी और ग्रामीणों के मदद से 108 एंबुलेंस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया जहां पर प्राथमिक इलाज करने के बाद खुशबू को रामगढ़ सदर भेज दिया गया।
उसके पति शंकर कुमार ने बनारस बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया। खुशबू ने 1 साल पहले शंकर से लव मैरिज किया था खुशबू उत्तर प्रदेश देवरिया जिला के गौड़ाचौरा गांव की निवासी है। वही उसका पति शंकर गोरखपुर का निवासी है। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने इंस्टाग्राम के माध्यम से खुशबू के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी है।
Leave a comment