जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग में आज उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत हजारीबाग के सभी प्रखंड से आए BEEO , BPO, डाटा ऑपरेटर, DRG एवं शिक्षक गणों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त कर आए SRG नितिन कुमार सिन्हा ,अख्तरी खातून और देवनारायण प्रसाद ने learner , volentier, survey , पाठ्य सामग्री इन सभी मुद्दों से संबंधित गहन जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया। आज के वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य से जावेद अहमद शामिल हुए। हजारीबाग साक्षरता समिति से निसार अहमद, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेश्वर सिंह और BEEO बरही प्रभाकर कुमार की उपस्थिति में यह कार्यशाला संपन्न हुई।
Leave a comment