धनबाद : धनबाद में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां जिले के भूली ओपी क्षेत्र के अमन सोसाइटी गेट नंबर तीन स्थित बंद मोहम्मद अली जिन्ना के आवास का ताला तोड़कर चोरों ने 3 लाख रुपए नकद और करीब 20 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए। मामले को लेकर परिवार के मुखिया ने भूली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में मो अली जिन्ना ने बताया है कि दो अगस्त को वे अपना इलाज कराने परिवार के साथ मध्य प्रदेश बैतूल गये थे। और वाहन से ट्रेन से लौट रहे थे। इसी क्रम में नौ अगस्त की रात में पड़ोसियों ने फोन पर घर का गेट खुला होने की सूचना दी। रविवार की सुबह जब घर पहुंचे तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था।
पीड़ित ने आगे बताया कि जब अंदर कमरें गया तो देखा कि अलमारी व कबड का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखे तीन लाख रुपये नकद सहित सोने का मंगलसूत्र तीन भर, सोने का गला का हार दो भर, चार जोड़ी सोने की कानबाली चार भर, तीन पीस सोने की चेन दो भर, 10 पीस सोने की अंगूठी 70 ग्राम, एक जोड़ा सोने का कान का झुमका दो भर, एक पीस सोने का मांगटिका 10 ग्राम, एक पीस सोने की नथिया आठ ग्राम, चार जोड़ा सोने का टॉप्स 20 ग्राम, सोने की कान का रिंग चार पीस 24 ग्राम, तीन पीस सोने का लॉकेट 45 ग्राम, चार जोड़ी चांदी की पायल, तीन पीस चांदी की चेन तथा चार पीस चांदी के रिंग गायब थे।
मो अली जिन्ना ने बताया कि वे मछली सप्लाई में मुंशी का काम करते हैं। इस घटना की सुचना भूली पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं जिन्ना की पत्नी सबिला परवीन ने बताया कि उन्होंने ये गहने बेटी की शादी के लिए बनवा कर रखे थे, जो चोर लेकर भाग गए।
Leave a comment