हजारीबाग : बिजली विभाग के द्वारा यह सूचना दी गई है की ही डेमोटांड़ पी एस एस में मेंटेनेंस का काम होना है और पेड़ की टहनी की छटाई करनी है जिससे 33 केवि लाइन दो और तीन नंबर बंद रहेगा। जिस कारण दिनांक 11.9.2024 बुधवार को डेमोटांड़ और बड़कागांव फीडर 11:00 बजे से 3:00 बजे तक बाधित रहेंगे, जिस एरिया में बिजली प्रभावित रहेगी वह एरिया केरेडारी लालकिमाती नरसिंहस्थान PSS की बिजली बाधित रहेगी।इसी कार्य हेतु बिजली चार घंटे प्रवाहित रहेगी कृपया आप लोग से अनुरोध है कि आवश्यक कार्य समय से पूरा कर ले। जिससे कि बिजली व्यवस्था को सुधारा जा सके। यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता ग्रामीण अरविंद कुमार ने दी।
Leave a comment