
मोदी जी मन की बात के जरिये विश्व भर में पहुंचा रहे हैं नए भारत की उपलब्धियां: सांसद जयंत सिन्हा
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 30 अप्रैल 2023 को उनके विश्व प्रसिद्ध कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को सम्बोधित किया। करोड़ों लोगों ने देश-विदेश में इस कार्यक्रम को सुना। हज़ारीबाग लोकसभा समेत पूरे झारखण्ड में लोग इस कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित थे।
माननीय सांसद सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति श्री जयंत सिन्हा जी ने हज़ारीबाग स्थित मार्खम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में हज़ार से भी अधिक विद्यार्थियों, जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम को देखा। इसके साथ ही हज़ारीबाग लोकसभा के सभी मंडलों व बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गए, जहाँ बड़ी संख्या में यह कार्यक्रम देखा गया। हज़ारीबाग लोकसभा में लाखों लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने।
श्री जयंत सिन्हा जी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम को लेकर आज पूरा देश उत्साह में है। मोदी जी को सुनने के लिए जनता में जो उमंग है, उसे देखकर प्रसन्नता हो रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे देश समेत विश्व भर में नए व आत्मनिर्भर भारत के कार्यों, उपलब्धियों और संकल्पों को पहुंचा रहे हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में देश भर के महत्वपूर्ण विषयों को सामने रखा है। उनसे प्रेरणा लेकर हम क्षेत्र में अनेक कार्य कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी व देशवासियों को मन की बात के 100 एपिसोड पूरा होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देता हूँ।
श्री जयंत सिन्हा जी ने मन की बात कार्यक्रम के उपरान्त मार्खम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में विद्यार्थियों से ‘दिल की बात’ की। यह एक बेहद सफल और सार्थक संवाद रहा। इसमें विद्यार्थियों ने बताया कि कैसे वे अपने प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेते हुए अपने भविष्य को बेहतर दिशा दे रहे हैं। विद्यार्थियों ने अपने सांसद से प्रश्नोत्तर भी किये। श्री जयंत सिन्हा जी ने कहा कि मैं क्षेत्र भर में विद्यार्थियों से समय-समय पर मास्टर क्लास के जरिये संवाद करता रहता हूँ। आज का अवसर लेकिन विशेष है, इसलिए मुझे यह चर्चा कर बेहद ख़ुशी हो रही है। मैं सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए अन्नत शुभकामनायें देता हूँ।
Leave a comment