सोनाहातू। थाना क्षेत्र के भकुवाडीह मोड़ के समीप एक बुलेट जेएच 05 डीएफ 7785 ओर कार जेएच 01 जीए 1365 में टक्कर हो गया। बुलेट में सवार तीन लोग जमशेदपुर से जामुदाग गांव जा रहे थे। मोड़ पर काले रंग की कार से टक्कर हो गई। टक्कर से बुलेट सवार 26 वर्षीय देवराज बडाल, 21 वर्षीय सीमा कुमारी और 18 वर्षीय कृष्ण दत्ता गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की सूचना पर तत्काल सोनाहातू थाना प्रभारी चंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर तीनों घायलों को सोनाहातू अस्पताल में इलाज के लिए लाए। इलाज के बाद देवराज की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इधर टक्कर के बाद कार को तीन किलोमीटर दूर दानाडीह गांव में लावारिस हालत में जब्त किया गया। कार सवार लोग कार को छोड़ कर फरार हो गए।
Leave a comment