कटकमसांडी (हजारीबाग) कॉरेक्स सीरप व ब्राउन सुगर के तीन सौदागरों को पेलावल पुलिस हिरासत मे लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पेलावल ओपी कांड संख्या 43/23 के प्राथमिकी अभियुक्त 1. न्यायिक हिरासत मे भेजे गए आरोपितो मे रोमी के आमिर रजा (पिता तौकीर खान) परवेज खान (पिता मुस्लिम खान), पबरा मोड़ पेलावल के सहजेब वारसी (पिता सरवर खान) का नाम शामिल है। पेलावल पुलिस ने नशीली कोरेक्स सिरप और ब्राउन शुगर के आरोप में हिरासत में लिए गए आरोपितों के विरूद्ध कांड संख्या 43/23 अंकित कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि इन दिनों पेलावल व रोमी में ब्राउन सुगर, चरस, अफीम व ड्ग्स का खुलेआम बिक्री किए जाने व युवाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। और इधर बता दे कि हमारे पेलावल ओपी प्रभारी ने भी मानो क्षेत्र से नशा को जड़ से खत्म करने का संकल्प ले लिया हो लगातार नशा पर इनके द्वारा अंकुश लगाया जा रहा है और बराबर कई लोगों की गिरफ्तारी हो रही है।
Leave a comment