डकरा : पिपरवार सात सूत्री मांगों को लेकर 16 जनवरी से होने वाली पिपरवार क्षेत्र मे अनिश्चितकालीन बन्दी को लेकर रविवार को फूटबाल मैदान बेंती में फागु गन्झू की अध्यक्षता मे एक सभा का आयोजन किया गया ।सभा के पूर्व रैयत विस्थापित मोर्चा के टीम ने दर्जनो गांवो मे जनसंपर्क अभियान चलाते हुए आन्दोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। विस्थापितो की सभा मे प्रबंधन के विरोध मे जोरदार नारेबाजी की गई। सभा को इकबाल हुसेन , रामचन्द्र उरांव महेंद्र गन्झू, रचित गन्झू , राम बालक गंझू, प्रेम ठाकुर,सोमर गन्झू,बीरू मुंडा ने संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्रिय प्रबंधन केवल कोयला उत्पादन और डिस्पैच मे मस्त है,विस्थापितो की दर्द एंव उनकी समस्याओं से कोई लेना देना नही है जबकी विस्थापितो के अधिकार देने के लिए निति नियम बने हुए है जिसको सीसीएल प्रबंधन ने ताक मे रख कर खदान चलाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि रोजगार पर कोई समझौता नही किया जायगा। हर हाल मे सभी तरह का रोजगार सेल, सिविल,निजी कम्पनियो मे प्रबंधन को देना होगा। सभा मे राजकुमार गन्झू, विजय गन्झू,दिलिप गन्झू,जयराम भुईया,गुन्जी देवी,पुनिया देवी,राधा देवी,लक्ष्मनीया देवी,सोनिया देवी मुनिया देवी,पैरवा देवी,जग्गनी देवी,केसिया देवी,सहित सैकड़ो की संख्या मे महिला पुरुष शामिल हुए। सभा का संचालन रचित गन्झू व धन्यवाद ज्ञापन राम बालक गन्झू ने किया।
Leave a comment