झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन की 82वीं जयंती रविवार को सादगी और सेवा भाव के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में ‘गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करेंगे और योजना के तहत लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों को क्रेडिट कार्ड प्रदान करेंगे, ताकि उन्हें उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद मिल सके।
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष गुरुजी के जन्मदिन पर कोई बड़ा सांस्कृतिक या भव्य आयोजन नहीं होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, शिबू सोरेन के निधन को अभी एक वर्ष पूरा नहीं हुआ है, इसलिए पार्टी ने इसे सादगी से मनाने का निर्णय लिया है। वहीं रांची के आदिवासी मैदान स्थित शिबू सोरेन की प्रतिमा पर जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन सहित कई गणमान्य नेता श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
वहीं इस कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य में गरीबों के बीच कंबल, फल और मिठाइयां बांटने का कार्यक्रम रखा गया है। शिबू सोरेन के संघर्षों को याद करते हुए कार्यकर्ता अस्पतालों और बस्तियों में जाकर सेवा कार्य करेंगे, जिससे गुरुजी के जन्मदिन को जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से सार्थक बनाया जा सके।
Leave a comment