झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। जिसका आज यानि गुरुवार को पांचवां कार्यदिवस और अंतिम दिन है। सत्र की अवधि पहले से ही 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक निर्धारित की गई थी, जिसमें कुल 5 कार्यदिवस थे। 6 और 7 दिसंबर को अवकाश था। आज की कार्यवाही 11 बजे से शुरू की जाएगी। जहां काफी हंगामे होने के आसार हैं।
सत्र के पहले दिन सभी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। जिनका हाल ही में निधन हुआ है। वही दूसरे कार्य दिवस पर द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। जहां वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7,721 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया। इसके बाद अगले दिन तक लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
सदन के तीसरे दिन द्वितीय अनुपूरक बजट की माँगों पर विस्तृत वाद-विवाद हुआ। चौथे दिन प्रश्नकाल चला। इसके अलावा तत्काल सार्वजनिक महत्व के विषयों की ओर विधायकों ने सरकार का ध्यान खींचा। कई सामाजिक मुद्दों पर बात की गई।
Leave a comment