धनबाद शहर के नया बाजार रोड ट्रांसपोर्ट के प्रांगण में हज यात्रियों को हज के नियमों के बारे में बताया गया वही धनबाद ट्रांसपोर्ट के मालिक कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अली अख्तर ने बताया के सन 1969 से पहले जब याद धनबाद बिहार में शामिल था उस समय हज यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और इसके लिए उन्हें मुंबई जाकर हज के लिए जाना पड़ता था इसी कारण से 1969 में मैंने हज यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद में एक छोटा सा ब्रांच हज यात्रियों की सुविधा के लिए खोला उस समय 7 लोग यहां से हज के लिए गए थे और यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है आज केवल धनबाद से 3:30 सौ से अधिक लोग हज के लिए जा रहे हैं उनकी सहूलियत के लिए उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इसके लिए मैंने हर साल की भांति इस साल भी एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है वही प्रशिक्षण दे रहे इमारत ए शरिया के उल्मा मौलाना शाहिद ने बताया कि आज हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया है हज के दौरान जितने भी अरकान है उन्हें बताए जा रहे हैं हज कैसे करें हज में क्या फराइज हैं क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए इन सब के बारे में मौलाना शाहिद लोगों को जानकारी दी
Leave a comment