
डकरा :खलारी प्रखंड सभागार में जन योजना अभियान 2022- 23 के तहत पंचायत सहजकर्ता दल का तीसरे चरण का दूसरे दिन का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया. खलारी प्रखंड में यह प्रशिक्षण तीन चरण में प्रारंभ होना है। जिसमें तीसरे चरण में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का प्रक्षिक्षण दिनांक 26 से 28 दिसम्बर तक दिया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रामपुकर प्रजापति,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार गुप्ता,प्रखंड समन्यवक 15 वित्त आयोग असित कुमार प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस जया कुमारी प्रखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन प्रमोद कुमार उपस्थित थे. विदित हो की जन योजना अभियान के तहत वर्ष 2023-24 के लिए योजना बनाने के लिए पंचायत सहजकर्ता दल का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है. प्रिशिक्षण में बमने,चुरी मध्य,राय और चुरी पूर्वी के पंचायत प्रतिनिधियों को गांव के विकास के लिए जानकारी दिया गया. पंचायत सहजकर्ता दल में संबंधित पंचायत के दो वार्ड सदस्य, वीपीआरपी के दो सदस्य,एक स्वास्थ सहिया,एक जल सहिया,एक मनरेगा मेट एवं संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव/रोजगार सेवक एवं पंचायत के मुखिया शामिल हैं….
Leave a comment