जगरनाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरूका इचाक हजारीबाग में शहीद दिवस के शुभ अवसर पर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया। तदुपरांत महाविद्यालय प्रांगण स्वतन्त्रता सेनानियों के नारों से गूंज उठा।
शहीद दिवस पर बच्चों के बीच राष्ट्रीय एकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें विशाल कुमार प्रथम अंजली कुमारी द्वितीय अमन कुमार तृतीय राहुल कुमार चतुर्थ तथा रानी कुमारी पंचम स्थान प्राप्त किए। बच्चों के बीच राष्ट्रीय एकता पर भाषण प्रतियोगिता में बच्चों की उत्सुकता देखने लायक थी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बसंत कुमार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहे कि गांधीवादी विचार व्यापक रूप से प्राचीन भारतीय दर्शन से प्रेरणा पाते हैं और इस विचारों की प्रासंगिकता आज भी बरकरार है।वहीं प्रो राजेन्द्र यादव ने कहा कि-विश्व शक्तियां शस्त्र एकत्र करने की स्पर्द्धा में लगी हुई है ऐसे में विश्व शांति की पुनर्स्थापना के लिए मानवीय मूल्यों को पुनः प्रतिष्ठित करने के लिए आज गांधीवाद नए स्वरूप में पहले से अधिक प्रासंगिक हो उठा है।राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार दास ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहाँ लोग विभिन्न धर्म, क्षेत्र, संस्कृति, परम्परा, नस्ल,जाती,रंग और पंथ के लोग एक साथ रहते हैं।इस कार्यक्रम में पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित था।
Leave a comment