धनबाद कोलकाता-दिल्ली मुख्य मार्ग पर धनबाद राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुरस्थित गोल्डन पेट्टरोल पंप के पास शनिवार सुबह सड़क दुर्घटना हुई।घटना में धनबाद के जोड़ाफाटक पंजाबी मोहल्ला के रहने वाले दोयुवकों की मौत हो ग ई। दोनों होंडा अइ 20 (नंबर JH10CT0014) कार से यात्र कर रहे थ। अचानक तेज़ रफ्तार कारडिवाइडर से जा टकराई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और मौकेपर ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान व्यवसायीविशाल कृष्णानी के पुत्र साहिल कृष्णानी एवं हरदयाल सिंह के पुत्रअनमोल रतन के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्करइतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकउसमें बुरी तरह दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही राजगंज पुलिसघटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कतके बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के ज़रिएशहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया, जहांचिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।फिलहाल पुलिस मामले कीजांच में जूटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है किहादसे का कारण तेज़ रफ्तार थी या अन्य कोई तकनीकी खामी।
Leave a comment